निशुल्क चिकित्सा शिविर
दरभंगा। एचएसएआई की दरभंगा यूनिट डॉक्टर हलीम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज तथा रोटरी क्लब ऑफ मिथिला के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. बी सहनी 92 वीं जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ मिथिला के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ मिथिला जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहती है।
डॉ. एम एस खान राजू ने कहा कि हमारी यह संस्था गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर शिविर लगाकर सहयोग करती है। इसी के तहद आज निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवा वितरण, निशुल्क पैथोलॉजी जांच एवं निशुल्क एक्सरे जांच की व्यवस्था हमारे संस्थान में की गई है। इस मौके पर निकटवर्ती कई गांव के लोग एवं शहर क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष एवं बच्चे ने इस सेमिनार का लाभ उठाया। लगभग 600 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर का उद्घाटन वरीय चिकित्स व प्राचार्य डॉ. के पी ¨सह ने किया। डॉ.मोहम्मद फैजुल्लाह,डॉ. आबाद अहमद, डॉ. एम् एन झा,डॉ.आर ठाकुर, डॉ अमरनाथ शरण ,डॉ.ई हक, डॉ अमरजीत कुमार, डॉ. एस के आनंद, डॉ. दानिश, डॉ. आदिल, डॉ. खुशनुमा ,डॉ. शाइस्ता इस अवसर पर मौजूद थे। मोहम्मद रजी अख्तर, डॉ. अब्बू सादात, मनोज डोकानिया, आर होदा,प्रदीप झा ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।
Do you need help?
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit. Eligendi ipsum, odit velit exercitationem praesentium error id iusto dolorem expedita nostrum eius atque? Aliquam ab reprehenderit animi sapiente quasi, voluptate dolorum?
Call Us Now